इस देश में लोग भूखों मर रहे हैं.. दूसरी और वही अनाज नालियों में बह रहा है…


इस देश में लोग भूखों मर रहे हैं दूसरी और वही अनाज नालियों में बह रहा है एक तरफ तो गरीब अनाज के लिए तरसता है एक गरीब से जाकर पूछो कि वह खाने के लिये एक-एक दाने की कैसे व्यवस्था करता है… और सरकार इसके भण्डारण की व्यवस्था नहीं कर पा रही है…