
IBSA ब्लाइंड फुटबॉल एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. पटाया (थाईलैंड) में खेले गए टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पांचवें स्थान के लिए मुकाबले में मलेशिया को 2-0 से मात दी. वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज मलेशियाई टीम का प्रदर्शन फीका रहा.
मलेशिया की टीम भारतीय खिलाड़ियों के आगे टिक नहीं पाई. भारत की ओर से उत्तराखंड के शिवम नेगी ने दो गोल दागे. इससे पहले भारतीय टीम ने कोरिया के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ (0-0) खेला था. ग्रुप-ए में वह चीन और थाईलैंड के बाद तीसरे स्थान पर रही, जिसके बाद टूर्नामेंट में पांचवें स्थान के लिए उसका मुकाबला मलेशिया से हुआ.