
आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एक वीडियो वॉर चल रहा है. हालांकि चर्चा तब शुरू हुई जब बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 500 करोड़ की मानहानि का नोटिस भिजवा दिया. जिस वीडियो से नाराज होकर बीजेपी ने केजरीवाल को 500 करोड़ के हर्जाने का नोटिस भिजवाया है. उस वीडियो में कैंपेन तो आम आदमी पार्टी का ही बज रहा है लेकिन वीडियो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्मों के इस्तेमाल किए गए हैं.
लेकिन इस वीडियो भरी जंग को समझने के लिए हमें थोड़ा सा पीछे जाना पड़ेगा. सबसे पहले 8 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक सीमेंट कंपनी के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए अरविंद केजरीवाल को ‘केजरीवॉल’ दिखाया गया. एक ऐसी दीवार जिस को तोड़ने की सब कोशिश कर रहे हैं चाहे वह कांग्रेस हो या बीजेपी लेकिन वह टूट नहीं रही.