जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को निरस्त करने के खिलाफ पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में अपनी याचिका में राहुल गांधी का जिक्र करने पर बुधवार को कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर निशाना साधा. पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने टि्वटर पर आठ पेज का पत्र शेयर किया गया है, जिसमें राहुल गांधी के हवाले से लिखा गया है कि जम्मू-कश्मीर में ‘लोग मर रहे हैं.’ यूएन को संबोधित पत्र में लिखा गया है, ‘हिंसा की घटनाओं को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जैसे मुख्यधाराओं के राजनेताओं ने कबूल किया है. इस फैसले की वजह से वहां बहुत गलत हो रहा है.’
लेकिन केवल राहुल गांधी अकेले भारतीय नेता नहीं है, जिनका जिक्र यूएन को संबोधित करते हुए लिखे खत में किया गया है. इस पत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भजापा विधायक विक्रम सैनी का भी जिक्र किया गया है.