अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहद सम्मानित व्यक्ति बताया है. दोनों के रिश्तों में इस नरमी के बावजूद भी अमेरिका पूरे तौर पर उत्तर कोरिया पर भरोसा नहीं कर पा रहा है. ऐसा इस लिए कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंध को नहीं हटाया है. अमेरिका का कहना कि जब तक उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रमों को काफी हद तक समाप्त न कर दे ऐसा नहीं किया जाएगा.
बता दें, उत्तर कोरिया की मीडिया ने बताया था कि किम जोंग उन ने घोषणा की है कि प्योंगयांग अब परमाणु या बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण नहीं करेगा. इसके साथ ही वह अपनी परमाणु परीक्षण साइट भी बंद कर देगा.
इस खबर के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट भी किया था कि, ‘नॉर्थ कोरिया ने परमाणु परीक्षण न करने का ऐलान किया है. ये न सिर्फ नॉर्थ कोरिया के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छी खबर है.’
इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को लेकर लगतार ट्वीट करते रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट ये भी किया कि, ‘हम लोग उत्तर कोरिया के विवाद को लेकर काफी आगे बढ़ गए हैं. हो सकता है सब सही हो जाए, हो सकता है सब सही न हो. ये सिर्फ वक्त बताएगा. लेकिन जो काम मैं आज कर रहा हूं ये बहुत पहले हो जाना चाहिए था.’