समाजसेवी अन्ना हजारे शुक्रवार से एक बार फिर अनशन की राह पर हैं. अन्ना रामलीला मैदान से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे हैं. हालांकि उनकी प्रमुख मांगों में अभी भी लोकपाल विधेयक को पारित कराना शामिल है. लेकिन इसके अलावा भी वो 6 अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. जानिए क्या है अन्ना हजारे की 7 मांगें…
1. किसानों के कृषि उपज की लागत के आधार पर डेढ़ गुना ज्यादा दाम मिले.
2. खेती पर निर्भर 60 साल से ऊपर उम्र वाले किसानों को प्रतिमाह 5 हजार रुपए पेंशन.
3. कृषि मूल्य आयोग को संवैधानिक दर्जा तथा सम्पूर्ण स्वायत्तता मिले.
4. लोकपाल विधेयक पारित हो और लोकपाल कानून तुरंत लागू किया जाए.
5. लोकपाल कानून को कमजोर करने वाली धारा 44 और धारा 63 का संशोधन तुरंत रद्द हो.
6. हर राज्य में सक्षम लोकायुक्त की नियुक्त किया जाए.
7. चुनाव सुधार के लिए सही निर्णय लिया जाए.
बता दें, अन्ना हजारे लोकपाल विधेयक को पारित कराने की मांग लंगे समय से करते रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने 2011 में रामलीला मैदान में ही भूख हड़ताल भी की थी. इस दौरान उनके साथ अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, कुमार विश्वास और मनीष सिसोदिया जैसे साथी थे. हालांकि अभ तब इनके इस अनशन में शामिल होने की सूचना नहीं है. अन्ना कहना है कि इस बार का अनशन 2011 से भी बड़ा होगा.
कौन हैं अन्ना के नए साथी
इस बार अन्ना हजारे के साथ नए साथी जुड़ चुके हैं. इस अनशन में अन्ना के संरक्षक दत्ता अवारी, पंकज काल्की और दिल्ली से सुनील लाल का नाम मुख्य रूप से शामिल है.