बिग बॉस की पहली कैप्टन बनीं रोशमी और कृति को लेकर घर में बवाल मच गया है. नियमों की अनदेखी और लापरवाही बरतने की वजह से बिग बॉस ने उन्हें बड़ी सजा दी है. बिग बॉस ने उनसे नॉमिनेशन से सुरक्षित होने का अधिकार छीन लिया है.
सोमवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें नियमों की अनदेखी करने वाले घरवालों का वीडियो दिखाया गया है. इसमें कोई सोते हुए दिख रहा है तो कोई माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहा है.
बिग बॉस ने कृति-रोशमी को कठोर शब्दों में डांटते हुए कहा- ”आप सब नियमों के पालन के प्रति गंभार नहीं हैं. कृति-रोशमी आप अपनी कैप्टन की जिम्मेदारी निभाने में असमर्थ रहे हैं. इसलिए आपसे नॉमिनेशन में सुरक्षित रहने का अधिकार छीना जाता है.”