कैफे कॉफी डे का संकट बरकरार, फाउंडर की मौत के बाद निवेशकों के करोड़ों डूबे

बीते 29 जुलाई को कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के करीब 36 घंटे बाद उनके निधन की खबर आई. इसके बाद वीजी सिद्धार्थ की लिस्‍टेड कंपनी ”कॉफी डे एंटरप्राइजेज” के निवेशकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीते 8 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयर 60 फीसदी तक टूट गए हैं. इस वजह से कॉफी डे एंटरप्राइजेज के निवेशकों को 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

77 रुपये के स्‍तर पर शेयर भाव

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर भाव में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह 77 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. इस हफ्ते कंपनी का शेयर 22 फीसदी से अधिक लुढ़क गया है. बता दें कि 10 दिन पहले तक कंपनी के शेयर की कीमत 190 रुपये के स्‍तर के पार थी. इस साल कंपनी के शेयर अब तक के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. हर दिन शेयर के भाव में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की जा रही है.