क्या सारा अली खान से है जाह्नवी का कॉम्पिटिशन? दिया ये जवाब

इस साल बॉलीवुड में दो बड़े घरानों के स्टारकिड लॉन्च हो रहे हैं. यहां बात हो रही है सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की. जहां जाह्नवी की मूवी धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है. वहीं सारा की इस साल 2 फिल्में रिलीज होंगी.

डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी से सारा अली खान संग कॉम्पिटिशन के बारे में पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ”हमारे बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. मैं बतौर दर्शक उनकी फिल्म देखने का इंतजार कर रही हूं. मुझे लगता है कि महिलाओं को एक-दूसरे को सपोर्ट करना चाहिए.”

सारा ने डेब्यू ईयर में ही दूसरी फिल्म साइन कर ली है. अभिषेक कपूर की निर्देशित फिल्म केदारनाथ के बाद वे रोहित शेट्टी की मसाला मूवी सिंबा में नजर आएंगी. इंटरव्यू में जाह्नवी से उनकी दूसरी फिल्म साइन करने के बारे में भी पूछा गया.

जिसके जवाब में जाह्नवी ने कहा, ”मैंने भी ये अफवाह सुनी है. लेकिन नहीं, मैं कोई साउथ इंडियन फिल्म नहीं कर रही हूं. इस समय मेरी प्राथमिकता धड़क है. मैं फिल्म के प्रमोशन में बिजी हूं. कोई और दूसरी मूवी मेरे दिमाग में नहीं है.”