वाशिंगटन। कोरोना महामारी से घिरा अमेरिका अब हिंसा की चपेट में हैं। अश्वेत मूल के अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लोग न्याय की गुहार लगाते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। 50 में से 40 राज्यों के 140 शहरों में हिंसक प्रदर्शन और लूटमार हो रही है। जिसकी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच शुक्रवार (29 मई) की रात व्हाइट हाउस के सामने हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए और जॉर्ज के लिए इंसाफ की मांग करने लगे।