खुर्शीद बोले- कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे, बयान से फंसी पार्टी

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के सालाना जलसे में सलमान खुर्शीद ने एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कह दिया कि कांग्रेस पार्टी के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे लगे हैं.

छात्र का ये था तीखा सवाल

छात्र आमिर मिंटोई ने खुर्शीद से दंगों और बाबरी मसजिद पर सवाल किया तो आयोजकों ने छात्र को रोकने की कोशिश की. लेकिन सलमान खुर्शीद ने कहा कि इन्हें सवाल करने दीजिए. हालांकि ये राजनीतिक प्रश्न है. इसके बाद छात्र ने सवाल किया कि 1948 में एएमयू एक्ट में पहला संशोधन हुआ. उसके बाद 1950 में प्रेसिडेंशल ऑर्डर जिसमें मुस्लिम दलितों से एसटी/एससी आरक्षण का हक छीना गया. इसके बाद हाशिमपुरा, मलियाना, मुज़फ्फरनगर आदि में मुसलमानों का नरसंहार हुआ. इसके अलावा बाबरी मस्जिद के दरवाज़े खुलना, बाबरी मस्जिद में मूर्तियों का रखना और फिर बाबरी मस्जिद की शहादत हुई, ये सब कांग्रेस की सरकार में हुआ. इन सारी घटनाओं का हवाला देते हुए आमिर ने खुर्शीद से पूछा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के जो धब्बे हैं, इन धब्बों को आप किन अल्फ़ाज़ों से धोएंगे?

इसके जवाब में खुर्शीद ने माना कि हां कांग्रेस के दामन पर खून के धब्बे हैं. इसी वजह से आप हमसे कह रहे हैं अब आप पर कोई वार करे तो उसे हमें बढ़कर रोकना चाहिए. हम ये धब्बे दिखाएंगे कि तुम समझो कि ये धब्बे अब तुम पर न लगें. तुम वार इन पर करोगे तो धब्बे तुम पर लगेंगे. हमारे इतिहास से आप कुछ सीखें-समझें. आप अपना हश्र ऐसा  न करें कि आज से 10 साल बाद कोई एएमयू आए तो आप जैसा सवाल पूछने वाला कोई न मिले.

भाजपा ने कहा- कांग्रेस का 5000 दंगों का इतिहास

खुर्शीद की इस स्वीकारोक्ति पर तुरंत भाजपा ने घेरना भी शुरू कर दिया है. भाजपा नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भिवंडी से लेकर भागलपुर तक और मेरठ से मलियाना तक कांग्रेस और कांग्रेस के सेक्युलरिज्म के सियासी सूरमाओं ने निर्दोष लोगों की हत्याओं को अपनी आंखों से देखा है. कांग्रेस के शासन काल में 5000 दंगों का श्रृंखलाबद्ध इतिहास रहा है.  अब अगर ये दंगों के इतिहास पर माफी मांग रहे हैं तो ये कहा जा सकता है कि देर आए दुरुस्त आए.  लेकिन कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक रोटियां दंगों की आड़ में सेंकी है, इस शर्मनाक इतिहास पर देश की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी. बटाला हाउस एनकाउंटर पर उन्होंने क्या कहा था, देश की जनता ये जानती है. देखना है कि सलमान खुर्शीद किसकी तरफ से माफी मांग रहे हैं.