स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज हुई गोल्ड और सत्यमेव जयते के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही मूवीज को क्रिटिक्स ने ठीक-ठाक रेटिंग दी. अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा ‘गोल्ड’ ने शुरूआती 5 दिनों में 71.30 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के अभिनय से सजी एक्शन थ्रिलर सत्यमेव जयते का कलेक्शन भी कम शानदार नहीं है.
सत्यमेव जयते ने शुरुआती 5 दिन के ओपनिंग वीकेंड में 56.91 करोड़ रुपए की कमाई की है. हालांकि गोल्ड कलेक्शन के आंकड़ों में आगे है, लेकिन सत्यमेव जयते ने कई मायनों में अक्षय कुमार की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे दी है.
कहने की जरूरत नहीं कि दोनों ही फिल्मों को स्वतंत्रता दिवस की वजह से लंबा वीकेंड का फायदा मिला. 5 दिन के ओपनिंग वीकेंड में अक्षय की गोल्ड और जॉन की सत्यमेव जयते ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 125 करोड़ की नेट कमाई की है. गौर करने वाली बात ये है कि 125 करोड़ का वन थर्ड कलेक्शन 15 अगस्त के दिन हुआ है. ये जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साझा की है. ये कलेक्शन आंकड़े भारतीय बाजार के हैं.