जब इंटरनेशनल मैग्जीन के एड‍िटर को प्र‍ियंका ने कहा- ‘Get Out…’

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में पॉपुलर शो क्वांट‍िको के नए सीजन का प्रमोशन कर रही हैं.  इसी सिलस‍िले में प्रियंका एक मैग्जीन के ऑफिस भी पहुंची थी. जहां थोड़ी देर के लिए मैग्जीन के बॉस का रोल प्र‍ियंका ने निभाया. इस किरदार में क्वांट‍िको एक्ट्रेस काफी सख्त और फनी दिखाई दीं.

प्रियंका ने एक फनी वीड‍ियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. जिसमें मैग्जीन एड‍िटर उनके साथ बैठी हैं. प्र‍ियंका एक बॉस की तरह मैग्जीन में गलत‍ियां निकालते हुए एड‍िटर की जमकर क्लास लगा रहीं हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एड‍िटर को बाहर जाने को रास्ता भी दिखा दिया है.

बता दें प्रियंका चोपड़ा जल्द सलमान खान की फिल्म भारत से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. बीते दिनों इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के चलते वो बॉलीवुड से गायब हैं. फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान प्र‍ियंका ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं सलमान के साथ काम करने के लिए. मैंने उनसे काफी चीजें सीखी हैं, बस जल्द शूटिंग शुरू होने का इंतजार है.