टीम इंडिया ने इन गलतियों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ गंवाई वनडे सीरीज

ग्लैंड ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसके साथ ही मेहमानों के लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर ‘फुल स्टॉप’ लग गया.

भारत को लगातार नौ सीरीज जीतने के बाद वनडे में किसी द्विपक्षीय सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2015-16 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-4 से हार मिली थी. वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में भारत को मिली यह पहली सीरीज हार है.

इग्लैंड के लिए जो रूट ने नाबाद 100 और कप्तान इयोन मॉर्गन ने नाबाद 88 रनों की पारियां खेलीं. इंग्लैंड ने अपने घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज जीती है. 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं आई. कप्तान और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई.

आइए नजर डालते हैं भारत की हार की वजहों पर –

बेहद धीमी शुरुआत, स्विंग से संघर्ष

शिखर धवन को इस मैच में अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा (18 गेंदों में 2 रन) का साथ नहीं मिल सका जो छठे ओवर की चौथी गेंद पर डेविड विले की गेंद पर आउट हो गए. शुरुआत में रोहित और धवन दोनों मार्क वुड और डेविड विले की स्विंग लेती गेंदों पर संघर्ष कर रहे थे, जिससे रनगति काफी धीमी रही.