ग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि टॉस की हार और मौसम की मार से टीम को लॉर्ड्स टेस्ट मैच चौथे दिन ही गंवाना पड़ गया.
कोहली ने कहा, मौसम भारत के पक्ष में नहीं रहा जिसे उस समय बल्लेबाजी करनी पड़ी जब आसमान में बादल छाए थे, जबकि इंग्लैंड ने अपने रन तीसरे दिन उस समय बनाए जब धूप खिली थी.
कोहली ने कहा, ‘काफी लोग हालात की बात कर रहे हैं, हमने मुश्किल समय में बल्लेबाजी की. जिस दिन हालात अच्छे थे उस दिन हमें गेंदबाजी करनी पड़ी और चौथे दिन फिर आसमान में बादल छाए थे और हमें बल्लेबाजी करनी पड़ी. अगर हम इन चीजों के बारे में सोचेंगे तो हम भविष्य की योजना नहीं बना सकते.’