डॉ. हाथी की मौत के बाद यहां शूट होगा ‘तारक मेहता..’ का नया ट्रैक

पॉपुलर कॉमेडी शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा”  को ऑनएयर हुए 10 साल हो गए हैं. शो ने 2500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. लेकिन हाल ही में हुए डॉ. हाथी के निधन से टीम गमगीन है. कवि कुमार आजाद के निधन के बाद शो में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके निधन के बाद का अगला ट्रैक वैष्णो देवी में शूट किया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ”तारक मेहता की टीम शो की सफलता का जश्न मनाने वैष्णो देवी जाएगी. आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम सोसायटी के लोग एक ट्रिप पर जाएंगे. अगर सब ठीक रहा तो टीम 27 जुलाई को रवाना होगी. ये ट्रिप टीम के लिए नई शुरूआत होगी.”