सीबीआई में चल रहे विवाद के दौरान रातोरात जिस तरह शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया उससे हर कोई हैरान है. इस फैसले के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अब बुधवार को केंद्र सरकार इस पर अपना रुख साफ कर सकती है.
बुधवार दोपहर को वित्त मंत्री अरुण जेटली, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के लिए की जाएगी, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार सीबीआई में चल रहे घमासान पर अपना पक्ष रख सकती है.
छुट्टी पर भेजे गए आलोक वर्मा, राकेश अस्थाना
घूसकांड मुद्दे को लेकर शीर्ष अधिकारियों में चल रही जंग के कारण सीबीआई की किरकरी हो रही है. इस विवाद के बीच सरकार की तरफ से सीबीआई के दोनों शीर्ष अधिकारी सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है. इस फैसले को सरकार का इस मुद्दे पर बड़ा एक्शन माना जा रहा है.