देश की राजधानी दिल्ली की हालत दुनिया के रहने लायक शहरों की लिस्ट में खराब होती जा रही है. इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स में इस साल दिल्ली छह अंक फिसलकर 118वें नंबर पर आ गई है. वहीं मुंबई दो अंक की गिरावट के साथ 119वें नंबर पर पहुंच गई है, जो पहले 117 नंबर पर थी.
रिपोर्ट के मुताबिक सांस्कृतिक, पर्यावरण स्कोर और अपराध में बढ़ोतरी की वजह से स्कोर में गिरावट आने से दिल्ली की स्थिति कमजोर हुई है. वहीं सांस्कृतिक क्षेत्र में गिरावट के कारण मुंबई रैंकिंग में दो स्थान फिसला है. रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के रहने लायक शहरों में एशियाई शहरों का प्रदर्शन औसत से नीचे है.