द जोया फैक्टर: धमाकेदार ट्रेलर, जबरदस्त अवतार में दिख रही हैं सोनम कपूर

सोनम कपूर की मच अवेटेड फिल्म द जोया फैक्टर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ये एक जबरदस्त कहानी है. पिछले दिनों फिल्म के कुछ पोस्टर्स को रिलीज किया गया था. पोस्टर्स सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के कंटेंट की चर्चा है. फिल्म में सोनम कपूर, दलकेर सलमान लीड रोल में हैं. शानदार स्टार कास्ट से सजी फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है. इसे 20 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को अभ‍िषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा फॉक्स स्टार स्टूडियो ने संभाला है.