प्रियंका सिंह – जवान/फौजी/सैनिक – साप्ताहिक प्रतियोगिता

अरे सपूतों तुम्हें समर्पण सारे जग का मान है
तेरी धवल कीर्ति हिमगिरि सी लिए खड़ी अभिमान है
शहीद हुए मां भारती खातिर किया समर्पित प्राण है
तुम्हें नमन सौ बार वीर है तू भारत की शान है
मां भारती की खातिर तूने कर्तव्य किया वो महान है
मां भारती के वीर शहीदों पर सबको अभिमान है
सौ सौ बार जन्म ले आना भारत मान बचाने को
तुझे बुलाती भारत माता फिर परचम लहराने को
क्रूर मानवों के हृदय में फिर दहशत फैलाने को
वीर शहीद तुम्हें समर्पित आन मान सम्मान है
तेरी धवल कीर्ति हिमगिरि सी लिए खड़ी अभिमान है