
नमन तुम्हें है बार बार हे भारत मां के वीर लाल
नमन तुम्हें हे वीर सपूत बनकर आए हो उच्च भाल
भारत मां की बलि वेदी पर तुमने तन मन वार दिया
देश की रक्षा में फिर डटकर प्राणों का बलिदान किया
याद करेगा देश हमेशा हे वीर तुम्हें ये सालों साल
नमन तुम्हें है बार बार हे भारत मां के वीर लाल
रक्षा पर बन आई जब भी फिक्र नहीं फिर की तुमने
संकट जब जब देश पर आया डटकर सेवा की तुमने
क्रांतिवीर हो भारत मां के करते कृत्य तुम रहे कमाल
नमन तुम्हें है बार बार हे भारत मां के वीर लाल
(भारतीय सैनिक को समर्पित)