नई दिल्ली: 7 महीने के ब्रेक के बाद कपिल शर्मा ने टीवी पर धमाकेदार वापसी कर ली है. उनका नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ रविवार रात 8 बजे सोनी पर प्रसारित हुआ. इस नए शो में कपिल ने ऑडियंस को हंसाया साथ ही उनके साथ कई गेम्स भी खेले. कॉमेडी के लिए मशहूर कपिल ने इस शो में कुछ नया करने की कोशिश की, लेकिन लंबे वक्त से बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे फैन्स को यह शो कुछ रास नहीं आया.
‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ को ट्विटर पर अच्छे रिएक्शन नहीं मिले हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि उन्हें गेम की जगह कॉमेडी शो लाना था, जबकि कुछ ने इसे बोरिंग करार दिया.
सोशल मीडिया रिएक्शन जानकर ऐसा लगता है कि दर्शकों को कपिल का यह शो रास नहीं आया. बता दें, अजय देवगन शो के पहले गेस्ट बने. सिद्धू पाजी, चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा इसमें पुराने अंदाज में नजर आए जबकि गेम शो को नेहा पेंडसे ने होस्ट किया.