टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस का 12वां सीजन सितंबर से शुरू होने जा रहा है. शो से जुड़े सभी अपडेट्स कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट और बिग बॉस के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल पर आने शुरू हो गए हैं. कुछ नामों को लेकर लगातार ये खबरें आ रही थीं कि उन्हें शो में इस बार शामिल किया जाएगा. लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध एक नई जानकारी के मुताबिक इनमें से एक ने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है.
सिद्धार्थ सागर, सुरभि ज्योति, मिलिंद सोमन, अंकिता कोंवर और श्रष्टि रोडे को शो में शामिल किए जाने की खबरें थीं. बताया जा रहा है कि शो में ये कंटेस्टेंट अकेले जाएंगे लेकिन बाद में जोड़ियां बना दी जाएंगी. जानकारी के मुताबिक एक्टर परम सिंह को शो में शामिल करने के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन उन्होंने यह शो करने से इनकार कर दिया.
परम सिंह टीवी शो ‘साड्डा हक’ के लिए जाने जाते हैं. शो में उनका किरदार एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट का है. वह टीवी शो गुलाम में नीति टेलर के अपोजिट काम करते भी नजर आए हैं. उनका नाम टीवी के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक के तौर पर लिया जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक परम ने कहा, “हां, मुझसे बिग बॉस सीजन 12 के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन मैं यह शो नहीं कर रहा हूं.”