फिल्म इंडस्ट्री फिल्मों के अलावा स्टार्स की सैलरी या फीस भी एक दिलचस्प मुद्दा रहा है. अब एक जाने-माने प्रोड्यूसर ने कई एक्टर्स की फीस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे कई स्टार्स हैं जो फिल्मों में काम करने के लिए 50-50 करोड़ फीस के तौर पर चार्ज करते हैं.
एक्टर की फीस को लेकर ये खुलासा करने वाले कोई और नहीं बल्कि अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियां बंटोरने वाले फिल्म तमिल फिल्म प्रोड्यूसर ज्ञानावेल राजा हैं. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट पर प्रोड्यूसर के इस बयान को छापा गया है. बयान में प्रोड्यूसर ने कहा-
‘तेलुगू इंडस्ट्री में कई टॉप स्टार्स जिनकी फिल्में 100 करोड़ रुपये तक कमाई करती हैं वो एक्टर्स अपनी फिल्मों के लिए 15 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. तेलुगू एक्टर्स बहुत ही समझदार और डाउन-टू-अर्थ हैं लेकिन हमारी इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है. तेलुगू टॉप स्टार्स लेवल के तमिल एक्टर्स फिल्मों के लिए 50-50 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. हमारी इंडस्ट्री के बहुत से हीरो मजलबी हैं, हम लोग टॉलीवुड(तेलुगू इंडस्ट्री) से बहुत कुछ सीख सकते हैं.’
कुछ दिनों पहले प्रोड्यूसर ज्ञानावेल राजा की पत्नी साउथ इंडस्ट्री में कास्टिंग काउस के मुद्दे पर बयान देने को लेकर भी चर्चा में रहीं. उनकी पत्नी नेहा कहा था कि इस इंडस्ट्री में कुछ हीरोइन सेक्स वर्कर्स से भी बदतर हैं.’