मानसून की दस्तक से ही मुंबई पानी-पानी

मानसून की दस्तक से ही मुंबई पानी-पानी, तेज हवाओं-बारिश से हादसों में कम से कम 2 की मौत
दिल्ली में भले ही गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा हो, लेकिन मुंबई में मौसम मेहरबान है. मानसून की आहट साफ नजर आने लगी है. कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. तेज हवाएं चली हैं. हालांकि मानसून की दस्तक से ही कुछ इलाकों में हाल बेहाल हो गया है. नाशिक में दो लोगों की मौत की खबर है. इधर मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई स्टेशन तक मानसून की गाड़ी पहुंचने में थोड़ी लेट होने के आसार हैं.भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले अनुमान लगाया था कि दक्षिण पश्चिमी मानसून 11 जून तक मुंबई पहुंच जाएगा.