मैं स्टारडम और फेम के पीछे नहीं भागती: सोनम कपूर

हिंदी फिल्म उद्योग में एक-दशक पूरा कर चुकीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि वह प्रसिद्धि और स्टारटम से हटकर अच्छे काम काम चयन करती हैं. सोनम ने 2005 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ से सहायक निर्देशक के रूप में फिल्म-निर्माण की दुनिया में प्रवेश किया था. इन दिनों सोनम वीरे दी वेड‍िंग फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रही हैं.

सोनम ने ‘सांवरिया’ के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने ‘खूबसूरत’, ‘नीरजा’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी दर्जनों व्यवसायिक फिल्मों से सफलता हासिल की. हाल ही में वीरे दी वेड‍िंग के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने स्टारडम को लेकर बातचीत की. सोनम ने कहा, “मैं कभी भी फेम या स्टारडम के पीछे नहीं भागती. मैंने हमेशा अच्छा काम करना चाहा है.

सोनम रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, बायोग्राफिकल थ्रिलर और बायोग्राफिकल कॉमेडी-ड्रामा जैसी शैलियों में काम कर चुकी हैं, लेकिन अब वह मसाला फिल्मों में नजर आएंगी. वर्ष 2016 में ‘नीरजा’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में स्पेशल मेंशन प्राप्त कर चुकीं सोनम ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि कोई मसाला फिल्म में काम करूं. मैं उस तरह कि फिल्म में काम करना करना हूं जिसे करना मजेदार लगे. बता दें सोनम कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वीरे दी वेड‍िंग के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, स्वरा भास्कर नजर आएंगी.