बीजेपी का छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन्स (NRC) की सप्लीमेंट्री लिस्ट के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में है. ये लिस्ट 31 अगस्त को जारी की गई. इस लिस्ट में 19 लाख से ज्यादा लोगों के नाम शामिल नहीं है. वहीं ABVP के असम प्रदेश सचिव राकेश दास का दावा है कि राज्य कश्मीर की तरह एक इस्लामी राज्य में बदल जाएगा और जो नुकसान होगा उसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी.
दास ने कहा, ‘असम एक इस्लामिक राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है. मौजूदा NRC ने यहां रह रहे बाहरी लोगों को जश्न का मौका दिया है वहीं बाकी लोग जो यहां के असल नागरिक हैं वो शिकायत कर रहे हैं. ऐसे कई लोग हैं जिनके सभी दस्तावेज पूरे हैं लेकिन उनके नाम लिस्ट में नहीं है. ये कैसे संभव है जबकि एक दशक पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने असम में अवैध आप्रवासियों की संख्या 40 लाख से अधिक बताई थी. अगर इस NRC को स्वीकार कर लिया गया तो ये असम को कश्मीर जैसा इस्लामिक राज्य बनाना होगा.’
सिस्टम और डेटा सुरक्षा पर बोलते हुए दास ने कहा, ‘हम सुप्रीम कोर्ट पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन जिस तरह इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया, हम उस मुद्दे को उठा रहे हैं. डेटा एंट्री को लेकर बड़ी चूक और समस्याएं रही हैं.’