राहुल का मिशन अमेठी: दुर्ग बचाने के लिए ‘वन बूथ-वन यूथ’ प्लान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा से सत्ता में आने से रोकने के साथ-साथ अपने दुर्ग को भी चुस्त और दुरुस्त करने में जुट गए हैं. सोशल मीडिया की बढ़ती ताकत और भूमिका के मद्देनजर राहुल अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में सोशल मीडिया भारी भरकम टीम बनाने में जुट गए हैं. ‘वन बूथ-वन यूथ’ फॉर्मूले पर लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर कम से कम एक सदस्य को सोशल टीम में रखने का लक्ष्य रहा है.

राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे हैं. गौरीजंग में पार्टी कार्यालय में उन्होंने सोशल मीडिया पर सक्रिय 150 सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान राहुल ने सोशल मीडिया टीम को संबोधित किया.

अमेठी में सोशल मीडिया की मौजूदा टीम के सदस्यों की संख्या को और बढ़ाने पर राहुल जोर दे रहे हैं. अमेठी संसदीय क्षेत्र के तहत कुल 1522 बूथ आते हैं. राहुल ने बैठक में साफ कहा कि इन सभी बूथों पर कम से कम एक सदस्य सोशल मीडिया टीम से जोड़ा जाए, लेकिन दो सदस्य हो जाएं तो और भी बेहतर है.

राहुल ने 25 से 30 फीसदी महिलाओं के सदस्य बनाने और उन्हें सोशल मीडिया से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि एक-दो महीने के बाद जब दूसरी बैठक हो तो कम से कम 1500 सदस्य उपस्थित हों.

अमेठी में सोशल मीडिया के टीम से जुड़ने वालों सदस्यों को जवाहरलाल नेहरु लीडरशिप इंस्टीस्ट्यूट के जरिए कांग्रेस एक विशेष प्रशिक्षण दिलवाएगी, ताकि उन्हें पूरी तरह से प्रोफेशनल बनाया जा सकेगा. अमेठी-रायबरेली के 200 सक्रिय सदस्यों को पहले ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

अमेठी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की सोशल टीम से जुड़े एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रत्येक बूथ सदस्य अपने बूथ के मतदाताओं को खासकर जिनके पास स्मार्टफोन हैं और वे सोशल मीडिया से जुड़े हैं. उनका एक डाटा तैयार किया गया है.

अमेठी संसदीय के हर बूथ का एक अपना वाट्यशप ग्रुप बनाया गया है. इसके अलावा एक संसदीय क्षेत्र का बनाया गया है. इन दोनों ग्रुप में हम लोग कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के पक्ष में लिखते हैं. इसके अलावा मोदी सरकार के खिलाफ खबरें और उनके झूठ को शेयर करते हैं. इसी तरह से फेसबुक और ट्वीटर पर भी लोग जुड़ रहे हैं.

सोशल टीम से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि राहुल गांधी के वीडियो को संदेश को हम शेयर करते हैं. इसके अलावा की राहुल की लाइव स्पीच पर हम कांग्रेस के पक्ष में कमेंट करते हैं. इसके अलावा फेसबुक पर कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को लिखते हैं.