रेणु बाला  – देश,नागरिक – साप्ताहिक प्रतियोगिता

हम भारत के वयस्क नागरिक हिन्दुस्तान हमारा है ,
देश के भविष्य के निर्नायकों में
स्थान हमारा है .
देश के पहरेदार हम हैं
भावी कर्णधार हम हैं
वक्त आने पर दिखला देंगे
हममें कितना दम है .
देश पे आंच न आने दे वो
नागरिक महान है.
नागरिक कर्तव्य के साथ
अधिकार वर्णित संविधान है. कानून की नजर में हर
नागरिक एक समान है.
भारत के नागरिक होने का
हमको तो गुमान है.
जय हिंद जय भारत
हर नागरिक की जुबान है.
देश की रक्षा और विकास में हर नागरिक का योगदान है…