
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा अब बदले हुए रोल के साथ मैदान पर उतरेंगे. रोहित शर्मा भारत की तरफ से टेस्ट में बतौर ओपनर खेलेंगे. इससे पहले वह टेस्ट में नंबर छह पर खेलते थे. लेकिन अब इस नंबर पर हनुमा विहारी ने अपना कब्जा जमा लिया. रोहित को केएल राहुल की जगह ओपनिंग में उतरा जाएगा. राहुल को खराब फॉर्म के कारण टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा था.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को टेस्ट में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर चुने जाने पर कहा, ‘रोहित ने वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाए हैं तो उनका टेस्ट टीम में शामिल होना जाहिर सी बात है.’