मल्टीस्टारर फिल्म साहो रिलीज के साथ ही मुसीबत में फंस गई है. फिल्म के एक गाने में मौजूद सीन पर बेंगलुरू के कंटेपररी आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान ने उनके आर्टवर्क को चुराने का आरोप लगाया है. अब उनके सपोर्ट में एक्ट्रेस लीजा रे ने भी जमकर साहो के मेकर्स को फटकार लगाई है.
लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ओरिजिनल आर्टवर्क और साहो के गाने के उस सीन की फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने लंबा चोड़ा पोस्ट लिखकर इस काम को गलत बताया है. उन्होंने लिखा, ”क्या क्रिएटिविटी है? क्या आर्ट है? ये आता कहां से है? हम जानते हैं कि ये क्या नहीं है? ये आपका सोशल स्टेटस नहीं है. ये आपका जॉब टाइटल नहीं है. ये आपका अपीयरेंस नहीं है.”