विराट कोहली को लेकर सुनील गावस्कर से भिड़े संजय मांजरेकर, ये है वजह

हाल ही में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद भी विराट कोहली को स्वाभाविक तौर पर कप्तान बनाए रखे जाने के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. गावस्कर का मानना है कि कोहली को दोबारा कप्तानी सौंपे जाने से पहले आधिकारिक बैठक होनी चाहिए थी. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर विराट कोहली के समर्थन में आगे आए हैं.

मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं बहुत सम्मान के साथ चयनकर्तओं और विराट कोहली को कप्तान बनाए रखने वाली गावस्कर सर की राय से असहमत हूं. नहीं, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में बुरा प्रदर्शन नहीं किया.’ मांजरेकर ने आगे लिखा, ‘टीम इंडिया ने सात मैच जीते और दो हारे. आखिरी वाला तो काफी करीब रहा और चयनकर्ता के रूप में पद से ज्‍यादा जरूरी ईमानदारी है.’