नई दिल्ली: 24 वर्षीय आईएएस ऑफिसर टीना डाबी जिन्होंने तीन साल पहले यूपीएससी टॉपर रही थीं. उन्होंने 2015 यूपीएससी में दूसरी पोजिशन में आए अतहर आमिर उल शफी खान से शादी कर ली है. टीना डाबी राजस्थान कैडर ऑफिसर हैं. इनकी पोस्टिंग अजमेर में है. 25 वर्षीय अतहर आमिर खान से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में शनिवार को शादी कर ली. पहलगाम क्लब में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए.
टिप्पणियां
अतहर आमिर खान का घर अनंतनाग के मत्तन में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही टॉपर्स को तभी प्यार हो गया था जब दोनों साथ ही दिल्ली में ट्रेनिंग कर रहे थे. 22 वर्षीय टीना यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली पहली दलित महिला हैं. टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक किया है, वहीं आमिर अतहर ने आईआईटी मंडी से बीटेक किया है.
अतहर आमिर उल शफी खान ने 11वीं और 12वीं की स्कूलिंग श्रीनगर से की. उन्होंने आईआईटी में जगह तो बना ली लेकिन उनको पसंद की ब्रांच नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और आईएएस ऑफिसर बन गए.