
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रिवर्स स्विंग के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने शमी की जमकर तारीफ की. साथ ही शोएब अख्तर को इस बात का मलाल है कि कोई भी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उनसे सलाह नहीं लेता, लेकिन उन्हें खुशी है कि शमी अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर उनके संपर्क में रहते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत की जीत में मो. शमी ने अहम भूमिका निभाई थी. ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दावा किया कि मोहम्मद शमी ने उनकी सलाह मानी और वह कामयाब रहे. दरअसल, उन्होंने एक बार शमी को सलाह दी थी कि वह रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल कर खतरनाक गेंदबाज बनने की कोशिश करें.