श्रीनगर के हॉस्पिटल में पुलिस पर फायरिंग कर लश्कर के आतंकी को भगाया, एक जवान शहीद

 

श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल में इलाज के लिए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबु हंजुला उर्फ नवीद जाट को लाया गया था।

श्रीनगर.यहां के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल (SMHS) में मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर खुलेआम फायरिंग की। इसमें एक पुलिस जवान की मौत हो गई और एक जख्मी हो गया। गोलीबारी का मकसद एक पाक आतंकी अबु हंजुला उर्फ नवीद जाट को पुलिस से छुड़ाना था। आतंकियों का मंसूबा पूरा हुआ और पाक आतंकी नवीद गोलीबारी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।

ऐसा रहा हॉस्पिटल का घटनाक्रम

– श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल के मुताबिक, पुलिसवाले 6 आरोपियों को रुटीन चेकअप के लिए सेंट्रल जेल से हॉस्पिटल लाए थे। इन कैदियों में पाक का एक आतंकी नवीद था। उसी ने पुलिस ने पिस्टल खींचकर गोली चलाई।

– पुलिस के मुताबिक, नवीद को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। वह भागने में कामयाब रहा। आतंकियों ने पुलिस पर खुलेआम गोलियां चलाईं। इसमें एक पुलिस जवान शहीद हो गया। एक जवान का गंभीर हालत में हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

– एक ऑफिशियल का ये भी कहना है कि एक जवान की कार्बाइन राइफल भी गुम हो गई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। फोर्स भगोड़े आतंकियों की जांच में जुटी है।