भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और गांधी परिवार की संपत्ति पर सवाल उठाए हैं. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने पूछा कि जब गांधी परिवार गांधी परिवार कोई काम नहीं करता तो उनकी इतनी संपत्ति कैसे है? 2004 से 2014 तक राहुल गांधी की संपत्ति 55 लाख से बढ़कर 9 करोड़ कैसे हो गई? पात्रा ने कहा कि समझ में यह नहीं आता कि इस परिवार की संपत्ति इतनी ज्यादा कैसे हो गई? जबकि, इस परिवार की कमाई का एकमात्र साधन सांसदी है. उनके पास डॉक्टर या वकील जैसा कोई काम नहीं है. संबित पात्रा ने गांधी परिवार के जमीन सौदे, फॉर्म हाउस के किराए और संपत्ति सौदे पर सवाल उठाए हैं. संबित ने मानहानि का केस दर्ज करने की भी चुनौती दी है.
संबित पात्रा ने राहुल के महरौली स्थित फार्महाउस को लेकर दावा किया है कि यह लगभग 5 एकड़ का है. इसके मालिक राहुल और प्रियंका गांधी हैं. इसे 2013 में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी को किराए पर दिया था. हर महीने इससे 7 लाख रुपए का किराया आता है. इसके लिए पहली बार 40 लाख रुपए एडवांस में लिए गए. यह रकम पूरी तरह से ब्याजमुक्त थी. जबकि, सवाल यह उठता है कि बिना ब्याज के कोई पैसों को एडवांस में कैसे दे सकता है. जिस कंपनी को यह किराए पर दी गई है, उसकी सहायक कंपनी नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड ने 2013 में एनएलईएल घोटाला किया. इस फॉर्महाउस से 2007-08 से 2012-13 के बीच 3 करोड़ रुपए की कमाई हुई. जबकि, अपने हलफनामे में राहुल ने इस फॉर्महाउस की कीमत 9 लाख रुपए बताई है लेकिन इससे करोड़ों रुपए कमाए हैं.