अर्शी और सपना की इस दोस्ती और फन वीडियोज ने बिग बॉस फैन्स को काफी चौंका दिया है. क्योंकि इस शो में अर्शी और सपना के बीच तीखी नोक-झोंक ने शो के एंटरटेनमेंट डोज को डबल कर दिया था. यहां तक दोनों को एक दूसरे की बड़ी दुश्मन तक कहा गया था. अर्शी के साथ सपना के इस लेटेस्ट वीडियो में यूजर्स भी यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये दोनों एक साथ कैसे?
लेकिन बता दें सपना चौधरी ने आज तक को दिए गए इंटरव्यू में ये साफ कह दिया था कि वह बंदगी और पुनीश के अलावा बिग बॉस में अपने सभी को-कंटस्टेंट से मिलकर खुश होंगी.
शायद यही वजह है कि सपना चौधरी ने अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाते हुए कई कंटस्टेंट को अपने भाई की शादी के मौके पर न्योता भेजा. बता दें अर्शी खान के अलावा सपना की इस फैमिली वेडिंग में बिग बॉस 11 कंटस्टेंट आकाश डडलानी और मेहजबी सिद्दीकी भी पहुंची थीं.
अर्शी के डांस के अलावा इस समारोह के कई और वीडियोज भी पोस्ट किए हैं.