नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा को सलमान खान ने ‘दबंग’ के साथ बॉलीवुड में लॉन्च किया था और उसके बाद सोनाक्षी ने कई हिट फिल्में दीं. सोनाक्षी का बॉलीवु़ड के सीनियर एक्टर्स के साथ हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. दिलचस्प यह कि उनकी अगली फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दुसांझ के साथ है, लेकिन इस फिल्म के लिए भी उनको सलमान खान का साथ मिल गया है. सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ के एक गीत में सलमान खान के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा. ‘नैन फिसल गए’ सॉन्ग में सोनाक्षी सिन्हा ड्रीम सीक्वेंस में सलमान के साथ नजर आती हैं.
विनोद मेहरा को राजेश खन्ना के हाथों झेलनी पड़ी थी शिकस्त, रेखा से दोस्ती की वजह से रहे सुर्खियों में
सोनाक्षी और सलमान के सॉन्ग ‘नैन फिसल गए’ के साथ फिर वही जादू बिखेरे हैं. इसकी शूटिंग न्यूयॉर्क में हुई है. सोनाक्षी ने कहा, “‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ के बाद, सलमान के साथ काम करना शानदार अनुभव था. पूरे गीत की शूटिंग न्यूयॉर्क में हुई है. इसने कई यादें ताजा कर दीं. इस रोमांटिक गीत को खूबसूरती से फिल्माया गया है.” इसका म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया है और इसके बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं.