जाने-माने फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सैक्रेड गेम्स पर किए गए ट्वीट से खुश नहीं हैं. एक ओर जहां दूसरे बी-टाउन सेलेब्स राहुल गांधी के ट्वीट की सराहना कर रहे हैं वहीं मधुर भंडारकर ने उनपर निशाना साधा है.
दरअसल, सैक्रेड गेम्स विवाद पर राहुल ने ट्वीट कर लिखा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक और लोकतांत्रिक अधिकार है. इसके बाद से कई सेलेब्स ने उनके विचारों का सम्मान किया. लेकिन मधुर भंडारकर को उनकी फिल्म इंदू सरकार की याद आ गई.
भंडारकर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट लिखा- ”डियर राहुल गांधी जी, ये मेरे साथ हुए भयावह अनुभव का सबूत है, आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फिल्म इंदु सरकार के समय मेरी अभिव्यक्ति की आजादी को कंट्रोल करने की कोशिश की थी. कई शहरों, सेंसर बोर्ड ऑफिस से लेकर 5 स्टार होटल तक मेरा पीछा किया गया था. मैंने आपसे मदद की अपील भी की थी लेकिन आपने मदद नहीं की.”
याद हो कि मधुर भंडारकर की फिल्म इंदू सरकार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध किया था. विरोध इतना ज्यादा था कि लीगल नोटिस से लेकर पुतले तक फूंके गए. फिल्म में संजय गांधी और इंदिरा गांधी की गलत छवि पेश करने का आरोप लगा था.