
हरियाणा विधानसभा चुनाव में चौटाला परिवार के चार सदस्य चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनमें इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अभय चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं तो दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटला जननायक जनता पार्टी से मैदान में हैं. जबकि, परिवार के चौथे सदस्य देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला बीजेपी से ताल ठोक रहे हैं. राज्य में वोटिंग जारी है और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
उचाना कलां विधानसभा सीट
हरियाणा के जींद जिले की उचाना कलां सीट हाई प्रोफाइल सीटों में से एक मानी जाती है. इनेलो से बगावत कर अलग पार्टी बनाने वाले अजय चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला जेजेपी से चुनावी ताल ठोक रहे हैं, जबकि बीजेपी ने मौजूदा विधायक प्रेम लता पर एक बार फिर भरोसा जताया है, जो राज्यसभा सदस्य चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी है. वहीं, कांग्रेस से बलराम कटवाल मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में उचाना कलां सीट से बीजेपी की प्रेमलता 79674 वोट हासिल कर विधायक चुनी गई थीं. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के दुष्यंत चौटाला को 72194 वोट मिले और तीसरे नंबर पर बसपा के रणधीर रहे थे. इस तरह से एक बार फिर दुष्यंत और प्रेम लता के बीच सियासी मुकाबला होता नजर आ रहा है.