10 का दम का प्रोमो रिलीज, क्यों सलमान ने कंटेस्टेंट को किया Kiss?

बिग बॉस के बाद सलमान खान अब नया टीवी शो 10 का दम होस्ट करते हुए दिखेंगे. ये एक गेम शो है जिसका पहला सीजन भी सलमान ने ही होस्ट किया था. मेकर्स ने शो का प्रोमा रिलीज किया है. जिसे एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.

प्रोमो में सलमान मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं. उनके अंदाज में बिग बॉस की होस्टिंग देखने को मिलती है. प्रोमो वीडियो में वे प्रतियोगी से सवाल करते हैं कि कितने % भारतीय लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के चक्कर में इंग्लिश झाड़ते हैं. इसके बाद अलग-अलग लड़कों के गलत इंग्लिश बोलकर लड़की को पटाने के मजेदार सीन्स देखने को मिलते हैं.

आखिर में सलमान भी कहते हैं कि वैसे मैं भी इंग्लिश ही झाड़ता हूं. प्रोमो काफी मजेदार है. सलमान का मस्तमौला अंदाज भी काफी इंप्रेसिव है. जल्द ही शो सोनी चैनल पर शुरू होने वाला है. बिग बॉस के बाद सलमान को गेमिंग शो होस्ट करते देखना काफी दिलचस्प होगा.

कैसे एप के जरिए खेल सकते हैं दस का दम शो का गेम

हाल ही में 10 का दम का टीजर वीडियो जारी हुआ था. टीजर में सलमान दर्शकों को Sony Liv app को डाउनलोड करने की बात कह रहे थे. एक्टर ने बताया था कि कैसे घर बैठे दर्शक उनके साथ गेम खेल सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स को उनकी जिंदगी, रिश्ते, अनुभवों से जुड़े कई  सवाल पूछे जाएंगे. सवाल यूजर के प्रोफाइल के मुताबि‍क पूछे जाएंगे. इन सवालों को 40 लेवल्स के आधार पर बांटा जाएगा. हर लेवल के साथ युजर्स को ना सिर्फ अधिक अंक प्राप्त होंगे, बल्कि शानदार इनाम जीतने के साथ-साथ गेम शो के एक और लेवल ऊपर पहुंचने का मौका मिलेगा.

ऐप के जरिए सलमान के साथ ले सकते हैं वेल्फी

इस ऐप में हर लेवल पर ‘कितने प्रतिशत भारतीय सेगमेंट’ में देश के बारे में दिलचस्प सवाल पूछे जाएंगे. इस ऐप में मौजूद लीडरबोर्ड के माध्यम से यूजर्स को उनकी रैंकिंग का वास्तविक समय अपडेट मिलता रहेगा. इस ऐप के जरिए यूजर्स इस शो के होस्ट सलमान के साथ फन वीडियो मैसेज का भी लुत्फ उठाएंगे. सलमान इस ऐप में शो के जरिए लाइव होंगे और यूजर्स को उनके साथ वेल्फी (वीडियो सेल्फी) लेने का मौका मिलेगा. इस वेल्फी को फैन्स भाईजान के साथ शेयर भी कर सकते हैं.