दिल्ली एन.सी.आर
Delhi में INDIA गठबंधन पूरी तरह से खत्म! AAP की आपदा में कांग्रेस के लिए अवसर की उम्मीद
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी के तीनों उम्मीदवारों - जेपी अग्रवाल (चांदनी चौक), उदित राज (उत्तर पश्चिम दिल्ली) और कन्हैया कुमार (उत्तर पूर्वी दिल्ली) ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को बताते हुए अपनी हार के लिए आप को जिम्मेदार ठहराया है।'

लोकसभा चुनाव के कुछ हफ्ते बाद, राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन सुलझता दिख रहा है। दोनों दल विपक्षी इंडिया गुट के प्रमुख घटक हैं। चुनाव नतीजों में केंद्र में शासन करने वाली भाजपा को दिल्ली की सभी सात सीटें मिलीं। कांग्रेस ने तीन निर्वाचन क्षेत्रों – चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली – पर चुनाव लड़ा, जबकि AAP ने अपने सीट-बंटवारे समझौते के तहत पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। भाजपा ने लगातार तीसरी बार दिल्ली में संसदीय चुनावों में जीत हासिल की।