पाकिस्तान

पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की पार्टी से बातचीत के लिए समिति गठित की

इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई पार्टी के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करने के लिए एक समिति का गठन किया। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब पीटीआई ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की धमकी दी है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने बातचीत के लिए सरकारी समिति के गठन का स्वागत किया और इसे ‘‘सकारात्मक कदम’’ बताया।

इस्लामाबाद । पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई पार्टी के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करने के लिए एक समिति का गठन किया। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब पीटीआई ने सविनय अवज्ञा आंदोलन की धमकी दी है। सरकारी बयान के अनुसार, समिति में उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार, प्रधानमंत्री के राजनीतिक सहयोगी राणा सनाउल्लाह, शिक्षा मंत्री खालिद मकबूल सिद्दीकी, निजीकरण मंत्री अलीम खान, धार्मिक मामलों के मंत्री चौधरी सालिक हुसैन और सांसद इरफान सिद्दीकी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button