शहीद दिवस-अनन्तराम चौबे अनन्त-म प्र

राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य मंच हमारी वाणी
साप्ताहिक प्रतियोगिता हेतु
दिनांक… 26/9/2022
विषय… शहीद दिवस
नाम..अनन्तराम चौबे अनन्त जबलपुर म प्र
कविता …
शहीद दिवस
जय जवान,जय किसान का
नारा हम सभी लगाते हैं।
देश के शहीद जवानों को हम
शत शत नमन सभी करते हैं ।
खेतों का खलियानों का
ये देश है वीर जवानों का ।
मिट्टी की सोदीं खुशबू में
देश है सच्चे  किसानो का ।
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
सब मिलकर भाई भाई रहते ।
सभी धर्मो की हम पूजा करते
गुरूद्वारे में जाकर माथा टेकते।
मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं ।
मंदिरो में सब पूजा करते हैं
चर्च में जाते प्रार्थना करते ।
सभी धर्मो का आदर करते हैं।
रक्षाबंधन, दशहरा, दीवाली
मिलकर खेलें रंगों की होली ।
ईद मुबारक मिलकर करते
क्रिसमस में भी खुशी मनाते ।
शरहद पर वीर जवानों को
जय जवान जय किसान के
नारो से उत्साहित करते है।
सदा नमन हम उनका करते है।
कोई जवान शहीद जब होते
शरहद की रक्षा जब करते हैं ।
जान हथेली पर जो रखते हैं ।
सारा सच है मुशतैनी से रहते हैं ।
ठंडी गर्मी या बरसात हो
मौसम चाहे जो भी आते हैं ।
अपने घरों में रहकर ही हम
सुख चैन की नींद से सोते हैं।
सीमाओं में हर मौसम में
शरहद पर वीर जवान हमेशा
दुश्मन पर नजर ही रखते हैं ।
देश की रक्षा हमेशा करते हैं ।
तिरंगा में लिपटा शहीद कोई
जब अपने घर पर पहुंचता है ।
किसी का बेटा किसी का भाई
और किसी का पति वो होता है ।
सभी रोता बिलखता छोड़ करके
देश की रक्षा में शहीद हो जाता है ।
ऐसे ही वीर शहीदों की याद में
सारा सच वो शहीद दिवस होता है ।
देशभक्ति के इस जज्बे को
सदा नमन हम सब करते हैं ।
शहीद दिवस में वीर जवानों को ।
सारा सच शत शत नमन करते हैं ।
  अनन्तराम चौबे अनन्त
   जबलपुर म प्र