Bharat Bandh Live Updates: बिहार के आरा में बंद समर्थकों-विरोधियों में झड़प, दोनों ओर से हुईं पत्‍थरबाजी

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के भारत बंद के दौरान हुए संघर्ष के विरोध में सोशल मीडिया पर विभिन्न आरक्षण विरोधी संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) के मद्देनजर सभी राज्य सरकारों से किसी तरह की हिंसा व जान-माल के नुकसान से बचने के लिए विशेष रूप से सतर्क रहने के लिए कहा है. सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने खासतौर से राज्य सरकारों को जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस प्रमुखों को उनके अधिकार क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार बनाए जाने के लिए कहा है. राज्यों को सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत करने और जरूरत पड़ने पर निषेधाज्ञा जारी करने सहित किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए उचित व्यवस्था करने की सलाह दी गई है.

जातिगत आरक्षण के विरोध में भारत बंद  LIVE UPDATES

–  भारत बंद को देखते हुए राजस्थान में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं जिसको देखते हुए बंद का असर बहुत कम नजर आ रहा है.
– राजस्‍थान में अधिकारिक एवं पुलिस सूत्रों ने बताया कि कहा प्रदेश में किसी भी स्थान से अप्रिय वारदात, रेल, बस रोके जाने की सूचना नहीं है.
– जयपुर समेत छह जिला प्रशासन ने भारत बंद के आह्वान को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं चौबीस घंटे के लिए स्थगित कर दी हैं और निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी है.

– बिहार के आरा में बंद समर्थकों-विरोधियों में झड़प, दोनों तरफ से हो रही है पत्‍थरबाजी

bharat bandh

– बिहार के आरा में कुछ जगहों पर आगजनी की खबर
– आरक्षण के खिलाफ भारत बंद के दौरान आज भोजपुर में आक्रोशित युवाओं ने सड़क और रेल  यातायात  को बाधित कर दिया है
-बंद समर्थको ने अहले सुबह एन एच 84 आरा बक्सर मुख्य मार्ग को सुबह से ही जाम कर बाल काटना शुरू कर दिया

– इस दौरान आक्रोशित युवा आरक्षण मुक्त भारत बनाने के लिए जमकर नारेबाजी कर रहे थे उनका कहना था कि आरक्षण जाति के हिसाब से नहीं बल्कि आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को मिलना चाहिए ताकि हर वर्ग के लोग समाज की मुख्यधारा में आ सके.

टिप्पणियां

-बंद समर्थको ने आरा रेलवे स्टेशन पर पटना बक्सर पसैन्जेर ट्रेन को रोक दिया है  साथ ही रेलवे ट्रैक पर स्लैब रख कर पर्दर्शन कर कर रहे है हालांकि इस भारत बंद में कोई बड़ी पार्टी का समर्थन नहीं मिला है लेकिन राजपूत महासभा राजपूत अधिकार मंच व स्वर्ण समाज की ओर से बंद को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

– भारत बंद के दौरान बिहार के आरा में ट्रेन रोकी

 – भारत बंद का मेरठ में नहीं दिखा कोई असर

– यूपी के सहारनपुर, मुज्‍जफरनगर, शामिली और हापुड में इंटरनेट सेवा पर रोक
– राजस्‍थान के जयपुर में सोमवार रात से धारा 144 लागू
– जयपुर में इंटरनेट सेवा रोकी गई.
– राजस्‍थान के अन्‍य शहरों पर भी अलर्ट जारी
– मध्‍यप्रदेश के भोपाल में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक धारा 144 लागू
– यूपी के फिरोजाबाद जिले में सभी स्‍कूल बंद
-उत्‍तराखंड के नैनीताल में धारा 144 लागू