आजादी के पिच्छत्तरवें अमृत उत्सव

आजादी के पिच्छत्तरवें अमृत उत्सव के अवसर पर गांधी दर्शन सभागार राजघाट दिल्ली में पूरब और पश्चिम, शोर,रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, प्यासा सावन, प्रेमरोग, संगीत,  बड़े घर की बेटी, सूर्या एवं तिरंगा जैसी फिल्मों के गीतकार गीत ऋषि गुरुवर श्री संतोष आनंद जी के सानिध्य में नवजौश इंडिया के सौजन्य से स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की श्रद्धांजलि के लिए गायन, कविताओं और गीतों का कार्यक्रम ‘अरमान तिरंगा है’ आयोजित किया गया। जिसके आयोजक श्री चंद्र मौली जी तथा मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री मानवीय श्री विजय गोयल साहब जी थे। जिसमें सभी कवियों ने अपनी कविताओं तथा गीतों से उपस्थित लोगों एवं स्कूल के बच्चों में देशप्रेम का उत्साह बढ़ाया तथा अमीन साबरी ब्रदर्स केसाथ अन्य गायक गायिकाओं ने संगीत के साथ सुरों और कंठ की मिठास बखेरी तथा किशोर, किशोरियों ने नृत्य किया। श्री संतोष आनंद जी एवं ब्रजभूषण त्यागी’भूषण’ ने समां बांधा। मंत्री जी के करकमलों  द्वारा   देशभक्ति गीतों और कविताओं के लिए दिल्ली पुलिस के उपनिरीक्षक एवं गीतकार ब्रजभूषण त्यागी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों, कवियों, गायकों आदि को ‘हिंद गौरव सम्मान 2022’ से सम्मानित किया गया।
ब्रजभूषण त्यागी ‘भूषण’
उपनिरीक्षक दिल्ली पुलिस एवं फिल्म लेखक गीतकार एवं निर्देशक।