
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) एक बार फिर विवादों में घिरती नजर आ रही है. एक साल पहले ही एजेंसी के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच ‘रिश्वत’ को लेकर विवाद हुआ था. अब एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बड़े अधिकारी पर फर्जी एन्काउंटर में शामिल होने का आरोप लगाया है. अधिकार का नाम एनपी मिश्रा है जो डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि एजेंसी के संयुक्त निदेशक एके भटनागर झारखंड में एक फेक एन्काउंटर में शामिल थे और अब वह उनको हटाए जाने की मांग करता हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे पत्र में एनपी मिश्रा ने कहा कि एके भटनागर जो कि वर्तमान में सीबीआई में प्रशासनिक मामलों के संयुक्त निदेशक हैं, वह झारखंड में 14 निर्दोष लोगों के फर्जी एन्काउंटर के मामले पूरी तरह शामिल थे और पाया गया है कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.’ आपको बता दें कि यह पत्र 25 सितंबर को लिखा गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा सीबीआई प्रमुख और सीवीसी को भी भेजा गया है. इसके अलावा उन्होंने 5 पन्नों की शिकायत अलग से उन्होंने सीवीसी से की है.