*भूकंप*
पृथ्वी के अचानक हिलने से एक कंपन होती है, यह स्थिति भूकंप कहलाता है
भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है जो बिन बताए आता है
भयंकर तांडव करता,
तबाही मचा जाता है
भूकंप को भूकंपमापी
यंत्र या सीस्मोग्राफ से मापा जाता है
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता हैं मापते
विवर्तनिक, ज्वालामुखी, संक्षिप्त और विस्फोटक, भूकंप के चार प्रकार हम जानते
पृथ्वी की सतह, लिथोस्फियर, में जब उर्जा अचानक मुक्त हो जातीं है और उत्पन्न होते हैं भूकंपीय तरंग
तब भूकंप आता है और ले जाता है अनगिनत जीवन और धन अपने संग
भूकंप के पहले बिंदु को कहते हैं हाइपोसेंटर
भूकंप से कभी कभी भूस्खलन होने का होता है डर
कहते हैं भूकंप आने से पहले
जानवर समझ जाते हैं
उनके व्यवहार भूकंप आने से पहले बदल जाते है
चिली का भूकंप था कहर बरपाया
भुज का भूकंप विनाशकारी भूकंप कहलाया
जापान में भूकंप आते रहते हैं
तभी जापान के लोग लकड़ियों
के घर में रहते हैं
भूकंप आने पर लिफ्ट इस्तेमाल न करें, खुली हवा में जायें
ऊँची इमारत, बिजली के खंभे से दूरी बनायें
घर के अंदर टेबल, फर्नीचर, बेड के नीचे छिप जाएं
झटके रुकने के बाद ही बाहर
आएं
आतंकित नहीं हों,
शांत दिमाग से काम करें
प्रकृति का संतुलन बना रहे,
इसका ध्यान सदा धरें
डॉ० उषा पाण्डेय ‘शुभांगी’
स्वरचित
वेस्ट बंगाल