भारत में सक्रिय अल-कायदा मुस्लिम युवाओं को देश के खिलाफ जिहाद के लिए उकसा रहा है. उन्हें हिंदुओं खासकर आईपीएस और आईएएस अधिकारियों को मारने के लिए कह रहा है. यह खुलासा इंडिया टुडे/आज तक के हाथ लगे एक ऑडियो टेप से हुआ है. इससे सुनने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाले मौलाना असिम उमरबोर्न बीजेपी की अगुवाई में बनी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार को मुस्लिम विरोधी बताते हुए उसकी निंदा करता है. वह भारतीय मुस्लिमों से आईपीएस और आईएएस अधिकारियों पर लोन वूल्फ अटैक करने की सीख देता है.
उसका कहना है कि ये अधिकारी दंगों के दौरान मुस्लिमों से उनके गोला बारूद और हथियार जमा करने के लिए मजबूर करते हैं. इस ऑडियो टेप के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आईपीएस और आईएएस अधिकारियों को बेहद सावधान रहने के लिए कहा है. इस बारे में पुलिस ने सर्कुलर भी जारी किया है.
लोन वुल्फ अटैक करने के लिए कहा
ऑडियो में, उमर भारतीय मुस्लिमों से यूरोपी मुसलमानों को फॉलो करने के लिए कहता है. उसका कहना है कि यूरोपी मुसलमान भले ही वहां पैदा हुए हों, लेकिन जब उन्हें लगा कि जिहाद उन्हें पुकार रहा है, तब उन्होंने लोन वुल्फ अटैक के जरिए पूरे महाद्वीप को दहला दिया और अपनी उपस्थिति का एहसास कराया.
भारत के खिलाफ युद्ध के लिए उकसाया
मौलाना असिम उमरबोर्न को साल 2014 में अल-जवाहिरी द्वारा भारतीय उपमहाद्वीप का अमीर घोषित किया गया था. इसके बाद उसने मुस्लिम युवाओं से भारत के खिलाफ युद्ध करने के लिए कहा था. उसका कहना है कि भारत में मुस्लिमों को भारत माता की जय बोलने के लिए और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है.
आठ संदिग्धों की तस्वीर जारी
बताते चलें कि एक साल पहले दिल्ली पुलिस ने झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक दर्जन से अधिक संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों ने खुलासा किया था कि वे उमर के भाषणों और बातचीत से प्रभावित होकर अलकायदा में शामिल हो गए हैं. पुलिस ने आठ संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की थी.
क्या होता है लोन वुल्फ अटैक
भेड़ियों की तरह हमला करने को लोन वुल्फ अटैक कहते हैं. ऐसे हमले अकेले अंजाम दिए जाते हैं. इसके लिए किसी टीम की जरूरत नहीं होती है. लोन वूल्फ अटैक में आतंकी भीड़ में कुछ इस तरह से शामिल हो जाता है कि वो भीड़ का ही हिस्सा लगने लगता है. फिर अचानक हथियारों और ग्रेनेड से भीड़ पर हमला करना शुरु कर देता है.