सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम 2 सितंबर तक सीबीआई की रिमांड में रहेंगे. जांच एजेंसी ने अदालत से 5 दिन की रिमांड मांगी थी. चिदंबरम को उनकी चार दिनों की सीबीआई हिरासत समाप्त होने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया. चिदंबरम (73) को 21 अगस्त को गिरफ्तार कर अगले दिन उन्हें अदालत में पेश किया गया था. उसके बाद से वह सीबीआई हिरासत में हैं. आज सुनवाई के दौरान चिदंबरम के बेटे कार्ति भी अदालत में मौजूद रहे.